जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 


1295 लोगों को किया गया है होम क्वारंटाइन 


500 से अधिक लोगों को वॉट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिया गया चिकित्सीय परामर्श 


नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतु भेजे गए सभी 19 सेम्पल जांच के उपरांत निगेटिव पाए गए। ग्वालियर जिले में अब तक कुल 208 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए। जिनमें से 143 जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। केवल 2 प्रकरणों में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिनमें उपचार के बाद दोनों मरीज की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो गई है। एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी कर घर भेज दिया गया है। 


कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले की 57 जांच रिपोर्ट आना शेष है।  6 सेम्पल में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। जिले में 1295 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 3 हजार 249 व्यक्तियों की चिकित्सीय स्क्रीनिंग की गई है। बाहर से आने वाले यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के लिये 7 स्थान चिन्हित किए गए है। जिले की सभी सीमाओं पर नाके स्थापित कर बाहर से आने वाले यात्रियों की चिकित्सीय जांच के उपरांत संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है। 


कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले के लिये मोतीमहल के कमाण्ड कंट्रोल सेंटर में वॉट्सएप के माध्यम से आने वाले कॉल पर चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति वॉट्सएप नम्बर 7089003193 पर वॉट्सएप वीडियो कॉलिंग कर चिकित्सीय सहायता प्राप्त कर सकता है। जिले में अब तक 500 से अधिक लोगों ने वॉट्सएप कॉलिंग के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है। जिले में 39 इंसीडेंट कमाण्डर्स नियुक्त कर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इंसीडेंट कमाण्डर के साथ चिकित्सक, पुलिस अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी के साथ-साथ महिला-बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता भी कार्य कर रही हैं। 


कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। होम डिलेवरी को बढ़ावा देते हुए अधिक से अधिक वस्तुओं को होम डिलेवरी के माध्यम से उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। टेकनपुर एवं चेतकपुरी क्षेत्र के तीन किलोमीटर दायरे में निवास करने वाले परिवारों के यहां डोर-टू-डोर सर्वेक्षण का कार्य भी किया जा रहा है।


Popular posts
अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन युवाओं में नशे का बढ़ता चलन विषय पर आयोजित हुआ सेमिनार ग्वालियर- 26 जून को पूरे विश्व में अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में रमन शिक्षा समिति द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज " युवाओं में नशे का बढ़ता चलन" विषय पर आॅनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आॅनलाइन सेमिनार में 142 महिला, पुरुष , समाजसेवियों एवं पियर एज्यूकेटरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था सचिव रामदास माहौर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं वक्ताओं का परिचय कराया गया। आॅनलाइन सेमीनार में युवाओं को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक हरिओम गौतम ने कहा कि युवा पीड़ी कल के देश का भविष्य है, जिस तरह से आज युवा शौक-शॊक में नशे की लत में फसतें जा रहै है वह चिन्ता का विषय है। यदि समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाले समय में हमें इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आज नशे की समस्या, देश की बडी समस्याओं में से एक समस्या है क्योकि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ, उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है और परिवार के साथ इसका असर समाज पर भी पडता है। आज समाज में जो भी घटना दुर्घटना हो रहे है इनके जिम्मेदार कही न कही नशा भी है, नशे के चलते इन्सान अपना अच्छा बुरा नही समझ पाता और गलत राह में चलने लगता है। कार्यक्रम में एरिया कार्डीनेटर श्रीमती प्रीति मिश्रा ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं उससे शरीर व समाज पर पड़ने वाले दुस्प्रभावों से विस्तृत रुप से अवगत कराया। कार्यक्रम में डॉ॰ सूरज सिंह ने पियर एज्यूकेटर एवं पियर वाॅलियन्टर को समाज में प्रेरक की भूमिका अदा करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी लालता प्रसाद मिश्रा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं इसलिए हम सभी को मिलकर नशा रुपी राक्षस का अंत करना होगा। उन्होंने बताया कि‌ कॆसे युवावस्था में बच्चे शॊक शॊक में नशे की लत में पड़ जाते है। जब तक उनकी समझ में आता हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं डॉ॰ आनंद शर्मा, डॉ॰ मंजूलता आर्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी हरिओम गौतम द्वारा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर सूरज सिंह, शैलैन्द्र सिंह राठौर, श्रीमती उर्मिला भदौरिया, तारा वर्मा, राहुल माहौर, अनिल शाक्य, अंजली करोठिया आदि लोगों ने अपनी अहम भूमिका अदा की।
Image
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
खाद्य मंत्री  तोमर द्वारा राशन दुकानों और वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण 
Image
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन  से किया जा रहा है बहुमंजिला इमारतों को सैनिटाइज्ड
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image