मानव की जान बचाना सबसे बड़ा सहासिक कार्य।


 गहोई वैश्य क्षेत्रीय एसोसिएशन थाटीपुर ग्वालियर ने किया दमकल कर्मियों का सम्मान
ग्वालियर । सर्दी हो या बारिश हर वक्त दूसरों की सेवा के लिए फायरमैन तत्पर रहते हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही अपनी जान की परवाह किए बिना उन लोगों को सबसे पहले बचाने में जुट जाते हैं जो मकानों या फ्लैट में आग के बीच फसे होते हैं। आग पर कंट्रोल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर करोड़ों रुपए का नुकसान बचाते हैं ऐसे साहसिक फायर कर्मियों को सम्मानित कर हमें गर्व महसूस हो रहा है यह बात आज फायर ब्रिगेड कार्यालय बाल भवन पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए गहोई समाज ठाठीपुर के अध्यक्ष श्री ऋषि सादेले ने कहीं। 
करोना वायरस जैसी महामारी के बीच जनमानस को बचाने के लिए कोरोना योद्धा के रूप में दमकल कर्मी कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में एम के सिटी मैं फंसे 22 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकालने पर गहोई वैश्य समाज पंचायत ठाठीपुर द्वारा फायर कर्मियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर फायर ब्रिगेड के नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान ने कहा कि गहोई समाज द्वारा सम्मान कर हम सभी का मनोबल बढ़ाया है। हम सभी के आभारी हैं। वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम नारायण खंताल ने कहा कि दमकल कर्मी हर वक्त तत्पर रहते हैं। मकान गिरे, कहीं आग लगे सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचकर राहत देने में जुड़ जाते है ऐसे कर्मचारियों का सम्मान कर गहोई समाज गर्व महसूस कर रहा है। इस मौके पर नवीन चउदा, मंत्री थाटीपुर पंचायत , सौरभ अमर, सौरभ  नीखरा, राकेश, नीतेश नौगरइया , गोपाल पहारिया, संतोष रैजा, वरुण कस्तवार आदि शामिल थे।
इन अफसरों का हुआ सम्मान
गहोई पंचायत ठाठीपुर द्वारा आज फायर ब्रिगेड कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में फायर ब्रिगेड के नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान, फायर आफिसर उमंग प्रधान, सहायक फायर ऑफिसर देवेंद्र जखेनिया, कोमल सिंह, विवेक दीक्षित, फायरमैन वृंदावन सिंह, नसीर, सुरेश तोमर, सुमेर सिंह, पुरुषोत्तम, मनोज शिंदे, अरविंद राठौर, संतोष सिंह, पिंटू, मनोज जाटव, शिवसिंह, धर्मेंद्र, सुरेश शामिल है।


Popular posts
अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन युवाओं में नशे का बढ़ता चलन विषय पर आयोजित हुआ सेमिनार ग्वालियर- 26 जून को पूरे विश्व में अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में रमन शिक्षा समिति द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज " युवाओं में नशे का बढ़ता चलन" विषय पर आॅनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आॅनलाइन सेमिनार में 142 महिला, पुरुष , समाजसेवियों एवं पियर एज्यूकेटरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था सचिव रामदास माहौर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं वक्ताओं का परिचय कराया गया। आॅनलाइन सेमीनार में युवाओं को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक हरिओम गौतम ने कहा कि युवा पीड़ी कल के देश का भविष्य है, जिस तरह से आज युवा शौक-शॊक में नशे की लत में फसतें जा रहै है वह चिन्ता का विषय है। यदि समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाले समय में हमें इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आज नशे की समस्या, देश की बडी समस्याओं में से एक समस्या है क्योकि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ, उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है और परिवार के साथ इसका असर समाज पर भी पडता है। आज समाज में जो भी घटना दुर्घटना हो रहे है इनके जिम्मेदार कही न कही नशा भी है, नशे के चलते इन्सान अपना अच्छा बुरा नही समझ पाता और गलत राह में चलने लगता है। कार्यक्रम में एरिया कार्डीनेटर श्रीमती प्रीति मिश्रा ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं उससे शरीर व समाज पर पड़ने वाले दुस्प्रभावों से विस्तृत रुप से अवगत कराया। कार्यक्रम में डॉ॰ सूरज सिंह ने पियर एज्यूकेटर एवं पियर वाॅलियन्टर को समाज में प्रेरक की भूमिका अदा करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी लालता प्रसाद मिश्रा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं इसलिए हम सभी को मिलकर नशा रुपी राक्षस का अंत करना होगा। उन्होंने बताया कि‌ कॆसे युवावस्था में बच्चे शॊक शॊक में नशे की लत में पड़ जाते है। जब तक उनकी समझ में आता हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं डॉ॰ आनंद शर्मा, डॉ॰ मंजूलता आर्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी हरिओम गौतम द्वारा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर सूरज सिंह, शैलैन्द्र सिंह राठौर, श्रीमती उर्मिला भदौरिया, तारा वर्मा, राहुल माहौर, अनिल शाक्य, अंजली करोठिया आदि लोगों ने अपनी अहम भूमिका अदा की।
Image
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
खाद्य मंत्री  तोमर द्वारा राशन दुकानों और वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण 
Image
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन  से किया जा रहा है बहुमंजिला इमारतों को सैनिटाइज्ड
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image